![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
115 बोतल नेपाली रिलैक्स शराब के साथ कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी महेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है
पप्पु ठाकुर
– अमिट लेख
सिकरहना, (पूर्वी चम्पारण)। अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ओपी थाना अध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भंडार मठ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए। 115 बोतल नेपाली रिलैक्स शराब के साथ कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी महेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।