AMIT LEKH

Post: तीन दिन में दो बार आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तीन दिन में दो बार आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

तेज आंधी से कई जगहों से पेड़ उखड़े बिजली आपूर्ति हुई ठप्प

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में पिछले तीन दिन के दरमियान दो बार आंधी ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं और कई जगहों पर बिजली पोल व तारें टूटी हैं। बतादें की वाल्मीकिनगर को बिजली आपूर्ति नेपाल से होती है तो जलसंसाधन विभाग के प्रोजेक्ट एरिये के अलावे प्राइवेट आवासीय क्षेत्रों में बिजली बॉर्डर द्वारा बिजली उपलब्ध कराई जाती है। बतादें की इन्हीं के द्वारा बिजली आपूर्ति से जलसंसाधन विभाग कॉलोनी और गंडक बराज संचालित किए जाते हैं। आंधी ने नेपाल क्षेत्र में भी कहर बरपा किया है।जिससे बिजली आपूर्ति प्रभवित हुई है। वहीं इसका सीधा असर पीएचईडी द्वारा जलापूर्ति पर भी देखा जा रहा है। भीषण गर्मी में जलसंसाधन विभाग के प्रोजेक्ट कॉलोनी ऊपरी शिविर और ई टाइप में पेयजल संकट गहराने लगा है।

Recent Post