AMIT LEKH

Post: पंचायती करने गए मुखिया पर हमला मुखिया पुत्र व भाई हुए घायल

पंचायती करने गए मुखिया पर हमला मुखिया पुत्र व भाई हुए घायल

मुखिया ने लगाया सुनियोजित साजिश का आरोप, जताया अरुण मण्डल और रघु मण्डल के बीच उपजे विवाद के आलोक में पंचायती के लिए बुलाया था

थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्ष से मिला है आवेदन, जाँच कर होगी उचित काररवाई

सरोज कुमार

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत में रविवार को पंचायती करने गए मुखिया पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मुखिया बाल-बाल बच गए और उनके पुत्र व भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि पंचायत के वार्ड 12 में अरुण मंडल और रघु मंडल के बीच हुए विवाद को निपटारा के लिए मुझे पंच के रूप में बुलाया गया था। पंचायती रघु मंडल के दरवाजे पर हो रहा था । इसी बीच दोनों पक्षों से बारी-बारी कर घटना का बयान ले रहा था। इसी दौरान रघु मंडल और उनके पुत्र अर्जुन मंडल, राजेंद्र मंडल, भूपेन मंडल, श्यामसुंदर मंडल, जागो मंडल, मिथिलेश मंडल सभी वार्ड 12 निवासी ने पहले से एकमत होकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत मेरे ऊपर तलवार, लाठी व फट्ठा से मारते-पीटते हमला कर दिया। इस बीच में किसी तरह जान बचाकर हम भाग निकले। मुखिया ने बताया कि बीच बचाव को आये मेरे पुत्र आनंद कुमार को रघु मंडल के पुत्र अर्जुन मंडल और मिथिलेश कुमार ने पकड़ लिया और जान से मारने की नीयत से उसके सर पर तलवार से प्रहार कर दिया। जिससे मेरे पुत्र आनंद कुमार और भाई बसंत कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया, डॉक्टर ने इलाज कर घायल की गंभीर स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। मुखिया ने आवेदन में कहा है कि हम भाग रहे थे। इसी दौरान सभी लोग मिलकर मेरे गले में सोने का चेन और 10 हजार नगद छीन लिया। कहा की थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हूं। इस बाबत थानाध्यक्ष मो महबूब आलम ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post