AMIT LEKH

Post: लोकसभा काउंटिंग के मद्देनजर बिहार पुलिस और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

लोकसभा काउंटिंग के मद्देनजर बिहार पुलिस और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

यह पेट्रोलिंग 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के काउंटिंग के मद्देनजर की जा रही है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल. न्यूज़)। बगहा के इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में बिहार पुलिस और एसएसबी गंडक बराज बी समवाय के जवानों ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया। यह पेट्रोलिंग 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के काउंटिंग के मद्देनजर की जा रही है। बतादें की इंडिया में 2024 का लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है जिसका काउंटिंग 4 जून को होना है। बतादें इसी के मद्देनजर एहतियातन जॉइंट पेट्रोलिंग वाल्मीकिनगर की जा रही है। बतातें चलें कि इस साझा गश्ती में डॉग स्क्वायड भी शामिल है। इस जॉइंट पेट्रोलिंग में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, एएसआई अंग्रेज सिंह,हेड कॉन्स्टेबल रेशम सिंह,सीटी अंजन सिंह के साथ साथ बिहार पुलिस के जवान शामिल रहे।

Recent Post