AMIT LEKH

Post: दूसरी बार सांसद बनने पर मुख्य पार्षद ने गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

दूसरी बार सांसद बनने पर मुख्य पार्षद ने गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सांसद ने जीत के बाद ,जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। लोकसभा क्षेत्र से दोबारा सांसद बने दिलेश्वर कामेत की जीत पर नगर परिषद त्रिवेणीगंज के मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव व पति पूर्व मुखिया बिजेंद्र यादव ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया बुधवार को उनके आवास पर पहुंच कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान, एएलवाई कॉलेज सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. सोनेलाल कामेत, अशोक कुमार, जितेंद्र डिंपल एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सांसद दिलेश्वर कामैत ने जीत के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सुपौल संसदीय क्षेत्र में एनडीए सरकार के कार्यकाल में चहुमुखी विकास हुआ है। शेष काम भी तेजी होगा। जल्द ही सुपौल को लंबी दूरी के लिए जैसे सुपौल से दिल्ली, पंजाब, कलकत्ता सहित अन्य राज्यों के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिलेगी। इसके लिए वे शुरू से ही प्रयासरत हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में युवाओं को रोजगार व उद्योग के मद्देनजर भी केंद्र में बात रखी जाएगी। इधर, जीत पर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओ का सांसद के आवास पर तांता लगा हुआ है। और शुभकामनाओं का दौर लगातार जारी है।

Comments are closed.

Recent Post