AMIT LEKH

Post: जश्न में डूबा विजयी काफिला लेकर पहुंचे नव निर्वाचित सांसद वाल्मीकिनगर

जश्न में डूबा विजयी काफिला लेकर पहुंचे नव निर्वाचित सांसद वाल्मीकिनगर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नव निर्वाचित सांसद सुनिल कुमार जीत के जश्न में डूबा काफिला लेकर तमाम जगहों से होते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वाल्मीकिनगर लोकसभा नव निर्वाचित सांसद सुनिल कुमार जीत के जश्न में डूबा काफिला लेकर तमाम जगहों से होते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां समर्थकों ने इनका जोरदार स्वागत किया। सांसद सुनील कुमार ने भी लोगो का अभिवादन करते हुए अभिनंदन स्वीकार किया। बतादें की वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लेने,उन्हें जीत की बधाई व धन्यवाद देने के लिए बुधवार की सुबह 9 बजे नरकटियागंज स्थित अपने आवास से विजयी जुलूस लेकर निकले। उनका काफिला लौरिया, इंग्लिसिया, परसौनी, चौतरवा, बगहा बाजार, बगहा 2, रामपुर, मदनपुर, नौरंगिया, भेड़िहारी होते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचा। तदुपरांत चम्पापुर, लौकरिया होते हुए हरनाटांड की तरफ इनका विजयी काफिला निकल गया। इस दौरान सांसद ने लोगों का अभिवादन व आभार व्यक्त किया और लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।

Recent Post