AMIT LEKH

Post: एकमा विधायक ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

एकमा विधायक ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

रोजेदारों ने 25वीं रमजान-उल-मुबारक की नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की मांगी दुआएं

रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, प्रमंडलीय ब्यूरो

– अमिट लेख
छपरा (सारण)। एकमा विधायक श्रीकांत यादव के द्वारा नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर स्थित अपने आवास परिसर में सोमवार की शाम रमजान-उल-मुबारक के 25वीं रोजा के अवसर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों रोजेदारों के अलावा जनप्रतिनिधियों, राजद नेता, कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, व्यवसायी, आम नागरिक व मीडिया कर्मी शामिल हुए। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे की गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल नजर आयी।

इस अवसर पर विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि इस तरह के सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने वाले आयोजन हिदू-मुस्लिम एकता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। सभी धर्म के लोगों का एक साथ मिल बैठकर इफ्तार पार्टी में शामिल होना भाईचारे का पैगाम देते हैं।

इसके पूर्व एकमा स्थित जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद तबारक हुसैन, जाकिर अंसारी, अहमद अली नेताजी, डॉ बाबू जान अंसारी, खुर्शीद आलम, मनान खान, मोहम्मद तौकीर अंसारी, आलिम खान, असलम खान, मुखिया सकीर आदि ने मौजूद रोजेदारों के साथ विधायक श्रीकांत यादव के आवास की छत पर नमाज अदा कर अल्लाह ताला से हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी।

इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने विधायक श्रीकांत यादव के साथ रोजा इफ्तार किया। एकमा के जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर होता है। एकमा विधायक जी के द्वारा रोजेदार लोगों के लिए इफ्तार पार्टी दी गई है। हम सभी अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह इनकी सभी मुरादें पूरी करें।

इफ्तार पार्टी में एकमा सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ अंकेश यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, उमाकांत यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, श्रीभगवान राय, पूर्व मुखिया अशोक राय, डॉ बाबूजान अंसारी, अनिल कुमार, एकमा जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद तबारक हुसैन, अहमद अली नेताजी, श्याम विहारी पंडित, आजाद प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, शिक्षक उपेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, छविनाथ मांझी, रवि कुमार महतो, रितेश पटेल, मोहम्मद तौकीर अंसारी, खुर्शीद आलम, मनान खान, आलिम खान, असलम खान, सकीर मुखिया, जाकिर अंसारी, रामशीष यादव, मदन यादव, दशरथ यादव, अधिवक्ता रामनारायण यादव आदि अन्य लोग शामिल हुए।

Recent Post