बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायती के दौरान एक युवक को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायती के दौरान एक युवक को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। हमलावर गोली मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए। गंभीर स्थिति में घायल युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जी एम सी एच अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। बता दें कि बुधवार को बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 26 में पंचायत हो रही थी।
अचानक विवाद शुरू हुआ उसी दौरान दो लोगो ने एक साथ दो गोली युवक को मार दी और वहाँ से फरार हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए घायल को बगहा लाया गया। जहां से उसे जीएमसीएच अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी इलाज की जा रही है। घायल युवक की पहचान बेतिया के जमादार टोला निवासी कुख्यात समीर अंसारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की पुष्टि बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है समीर अंसारी पर हत्या रंगदारी वह अपहरण जैसे करीब डेढ़ दर्जन मामले पश्चिम चंपारण के विभिन्न स्थानों में दर्ज है।