AMIT LEKH

Post: पत्नी ने नशा बाज़ पति को कराया गिरफ्तार फ़ोटो,,

पत्नी ने नशा बाज़ पति को कराया गिरफ्तार फ़ोटो,,

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नशे में मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगा कर पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। डैनमरवा गांव थाना रामनगर निवासी सुभावती देवी पति दुलार चंद राम ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट व गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी 20 वर्ष पूर्व दुलार चंद से हुई थी।उससे उसे चार बच्चे भी हैं।

किंतु 2012 से वाल्मीकिनगर निवासी अनीता देवी के साथ वाल्मीकिनगर में रहते हैं। हमलोगों का खर्चा पानी भी नहीं देते हैं। जब गुरुवार को मैं अपने पति के पास वाल्मीकिनगर आई तो मेरा पति शराब के नशे में मुझसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। मुझे मारते पीटते देख कुछ राहगीरों के द्वारा बीच बचाव किया गया और इसकी सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा दुलार चांद को गिरफ्तार कर जांच की गई, जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 53/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Recent Post