जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वनरक्षी कुंदन कुमार सिंह ने अपने ही सहयोगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मुरारी कुमार और एक ग्रामीण आदित्य कुमार के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन प्रक्षेत्र में पदस्थापित वनरक्षी कुंदन कुमार सिंह ने अपने ही सहयोगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मुरारी कुमार और एक ग्रामीण आदित्य कुमार के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है कि 31 मई की रात शिवलाहा बैरक के पास शराब के नशे मुरारी कुमार द्वारा मुझे गाली गलौज किया गया।
अगले दिन जब वो ड्यूटी पर आया तो मैं उसे ड्यूटी करने से मना कर दिया और इसकी शिकायत रेंजर राजकुमार पासवान से की। उसके बाद मुरारी और आदित्य मेरे आवास पर आ कर मुझे मारपीट करने लगे। हो हल्ला के बाद मौके पर पहुंचे कुछ वनकर्मियो द्वारा मुझे बचाया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 52/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।