जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर गांव वार्ड नंबर 8 में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में 1 महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर गांव वार्ड नंबर 8 में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में 1 महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के संदर्भ में ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और यह मारपीट में तब्दील हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के हरिनंदन यादव उम्र 33 वर्ष महारानी देवी उम्र 45 वर्ष एवं दूसरे पक्ष के चन्दन कुमार उम्र 18 वर्ष, राजकिशोर यादव उम्र 40 वर्ष, नंदन यादव उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों का इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और बताया कि सभी जख्मी का स्थिति खतरे से बाहर है।