AMIT LEKH

Post: ढाका में शराब तस्कर बेकाबू, एसपीओ शंभु पासवान को मार दी गोली

ढाका में शराब तस्कर बेकाबू, एसपीओ शंभु पासवान को मार दी गोली

मोतिहारी में एक तरफ जहरीली शराब पीने से मरने का सिलसिला जारी है। वही दूसरी तरफ ढाका थाना क्षेत्र में महुअवा में शराब तस्करो ने एसपीओ के पेट में गोली मार दिया है

हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (रामबालक राम)। जिला के ढाका थाना क्षेत्र के महुआव गांव का एसपीओ शंभू पासवान ने शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को शराब बेचने से मना क्या किया, जिससे नाराज शराब तस्कर ने उसे ढाई बजे रात में गोली मार दी, अब शंभू हॉस्पिटल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। शराब तस्करी में बड़ा गैंग का नाम सामने आ रहा है। मोतिहारी में एक तरफ जहरीली शराब पीने से मरने का सिलसिला जारी है। वही दूसरी तरफ ढाका थाना क्षेत्र में महुअवा में शराब तस्करो ने एसपीओ के पेट में गोली मार दिया है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ढाका थानाध्यक्ष घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया, वही शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। ढाका थाना क्षेत्र के महुआ गांव का रहने वाला एसपीओ शंभू पासवान थाना का इनफॉर्मर है। जिसकी सूचना पर ढाका पुलिस ने कई बार शराब की बड़ी खेप और तस्करों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है। जिले में जहरीली शराब कांड होने के बाद पुलिस काफी एक्टिव मोड में है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। इसी बीच सोमवार की शाम शंभू पासवान शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को शराब नहीं बेचने के लिए मना करने गया था। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, इस बीच तस्कर ने शंभू को धमकी भी दिया, ठीक उसके दस घंटे बाद सोमवार की रात के करीब 2:30 बजे शंभू को चौकीदार अब्दुला ने फोन पर बताया की नेपाल से शराब की खेप आ रही है आओ चलना है। शंभू अपने बाइक से जा ही रहा था की रास्ते में काली और विजय मिल गया, शंभू को आता देख काली ने गोली चला दिया, जो गोली शंभू के पेट में लगी और वहीं बाइक गिर गया, उसे गिरता देख तस्कर वहां से फरार हो गया, शंभू ने इसकी सूचना चौकीदार और ढाका थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को दिया, सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल शंभू को उठाकर मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। ऑपरेशन के बाद गोली निकाल लिया गया है। वहीं तस्कर काली और विजय की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की इस दौरान काली और विजय पूरे परिवार के साथ घर छोर कर फरार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस शराब तस्कर को कब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाती है।जिले में जहरीली शराब से मौका तांडव, दूसरे तरफ तस्कर पुलिस एसपीओ पर किया फायरिंग। 4 दिनों से जहरीली शराब पीने से मोतिहारी में 34 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब तस्करों का मनोबल इतना ऊंचा है कि शराब की खेत पकड़वाने जा रहे एसपीओ को गोली मारने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अखिल शराब तस्करों का मनोबल इतना कैसे बढ़ा है।ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया की एसपीओ को गोली मारने वाले की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Recent Post