AMIT LEKH

Post: राहुल गांधी के बयान पर पटना मों शिकायत दर्ज, सदस्यता रद्द करने की उठी मांग

राहुल गांधी के बयान पर पटना मों शिकायत दर्ज, सदस्यता रद्द करने की उठी मांग

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

एक बीजेपी नेता द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू से संबंधित बयान को लेकर सियासत देशभर में बढ़ गई है। बीजेपी इस बयान को लेकर हमलावर है। वहीं एक बीजेपी नेता द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बीजेपी नेता कल्लू सिंह का कहना है कि सनातन धर्म को मानने वाले नागरिक की आस्था को ठेस पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाए। लोकसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ये लोग हिंदू नहीं है।

इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है। तब से यह मुद्दा आग पकड़ लिया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता। यूपी के रायबरेली से लोकसभा सदस्य बीजेपी पर युवाओं, छात्रों, किसानों मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को डराते है। उनके ऊपर हमला करते हैं और उनके खिलाफ नफरत भी फैलाते है। लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है और उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। राहुल गांधी के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं ने अलग-अलग बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। नेता प्रतिपक्ष पर सदन को गुमराह करने एवं गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

Recent Post