जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
नेपाल चितवन जंगल के जंगली हाथियों का मूवमेंट वीटीआर जंगल मे देखे जाने के बाद पालतू हाथियों को सुरक्षा हेतु हाथी शाला से हटाकर कौशल विकास केंद्र परिसर में रखा गया था
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर के पालतू हाथी अपने आशियाने लौट आए हैं। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि नेपाल चितवन जंगल के जंगली हाथियों का मूवमेंट वीटीआर जंगल मे देखे जाने के बाद पालतू हाथियों को सुरक्षा हेतु हाथी शाला से हटाकर कौशल विकास केंद्र परिसर में रखा गया था। फिलवक्त जंगली हाथियों का झुंड चितवन के जंगल के तरफ निकल गया है।
ऐसे में वीटीआर के पालतू हाथी, गजराजा, मणिकंठा, बाला जी और द्रोणा को कौलेश्वर स्थित हाथी शाला सेड ले आया गया है, जहां इनकी देखभाल की जा रही है।