AMIT LEKH

Post: अपने नये स्टार्टअप को बेहतर तरीके से शुरू करें युवा : जिलाधिकारी

अपने नये स्टार्टअप को बेहतर तरीके से शुरू करें युवा : जिलाधिकारी

स्टार्टअप नीति के तहत अपने नये स्टार्टअप को बेहतर तरीके से शुरू करें युवा : जिलाधिकारी

बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न

– अमिट लेख

बेतिया मोहन सिंह। जिला पदाधिकारी, प0 चम्पारण, बेतिया दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के अन्तर्गत महरानी जानकी कुॅवर, महाविद्यालय, बेतिया में आज स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा वहॉ उपस्थित कॉलेज के छात्र एवं छा़त्राओं को अपने इनोवेटिव आईडिया के साथ अपने नये बिजनेस शुरू करने हेतु प्रेरित किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप नीति के तहत सीड कैपिटल के रूप में ब्याज मुक्त 10.00 लाख रूपया 10 वर्षो के लिए दिया जाता है, जिससे युवा वर्ग अपने नये स्टार्टअप को बेहतर तरीके से शुरू कर सकें। अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया कि कैसे विभाग के बेवसाईट पर जाकर स्टार्टअप का लाभ लिया जा सकता है। उन्होने बताया कि कोई भी आईडिया बड़ा या छोटा नहीं होता है, सिर्फ उन्हे दिशा दिखाने की आवश्यकता होती हैं। वही इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन कर रहे प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद केशरी द्वारा भी छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप हेतु प्रेरित किया गया।

इस आउटरीच प्रोग्राम में उद्योग विभाग, पटना के टेक्निकल टीम द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप लगाने एवं तकनीकी पहलू पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्टार्टअप पर अपने आईडिया लिखित रूप में माँगी गई, जिसमें पाँच सर्वश्रेष्ठ आईडिया 1. संध्या श्रीवास्तव, 2. मयूर कुमार, 3़. आकाश कुमार, 4. काजल कुमारी एवं 5. सोनू कुमार को प्रमाण पत्र एवं टीशर्ट महाप्रबंधक एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अनिल कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भी लोगो को स्टार्टअप लगाने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. सुरेन्द्र राय (गणित विभाग), डॉ. उपेन्द्र प्रसाद (राजीनिति विज्ञान विभाग), डॉ. अविनाश कुमार (रसायनशास्त्र विभाग), डॉ. एच. रहमान (जंतु विज्ञान विभाग), डॉ. विनोद कुमार, श्रीमति शैल वर्मा (हिन्दी विभाग), उद्योग विभाग के राजीव रंजन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Recent Post