AMIT LEKH

Post: मौन नाला टूटने के विरोध में बारी गाँव में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मौन नाला टूटने के विरोध में बारी गाँव में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

जब प्रशासन इसकी सूध नहीं ली तो सभी ग्रामीण व किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देव उपाध्याय ने बारी गाँव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के घुघली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा बारीगांव पश्चिम टोला के सीवान में मौन नाला के टूटने के वजह से लगभग हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है तथा पानी रिहायशी इलाके में भी पहुंच गया है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जब प्रशासन इसकी सूध नहीं ली तो सभी ग्रामीण व किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव उपाध्याय ने बारी गाँव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची

जल-जमाव से जिंदगी बदहाल

उसके बाद चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, कानुनगो मदन गोपाल, लेखपाल राकेश कुमार, मौके पर पहुंचे।

छाया : अमिट लेख

नायब तहसीलदार मौके पर जाकर कटान व जलमग्न फसल का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्या सुना तथा समस्या का समाधान व मुआवजे के लिए सर्वे कराते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए शांति व्यवस्था बहाल कराया।

Recent Post