AMIT LEKH

Post: दो गुटो के बीच जमकर गोलीबारी, एक युवक की गोली लगने से मौत

दो गुटो के बीच जमकर गोलीबारी, एक युवक की गोली लगने से मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए भदौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शोभा ठेका गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। इसी में एक गुट के द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें जितेंद्र चौहान नाम के युवक को गोली लगी। इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दी है और पटना से एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जितेंद्र चौहान के पेट में गोली लगी है। यह पूछे जाने पर की कितनी गोलियां लगी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जितेंद्र चौहान को कितनी गोली लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किनके किनके बीच किस बात का विवाद था और कितनी गोलियां चली है।

Comments are closed.

Recent Post