AMIT LEKH

Post: पश्चिम बंगाल के वर्धमान की महिला का शव पटना में बरामद

पश्चिम बंगाल के वर्धमान की महिला का शव पटना में बरामद

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अवैध सम्बन्ध की आशंका, महिला की हत्या के पीछे हुये साजिश की जांच में जुटी पटना पुलिस
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद स्थित एक घर के कमरे से बरामद महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है। उसकी पहचान कुसुम घोष कर्मकार, पति सुभाष कर्मकार के रूप में की गई। जो, मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहने वाली थी। पुलिस जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले उसका पति और पश्चिम बंगाल पुलिस उसकी तलाश में सरिस्ताबाद पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसके पति ने वर्धमान में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उस कमरे में एक युवक और एक युवती ने खुद को पति-पत्नी के रूप में किराए पर रखा था। उसके साथ एक महिला भी रहती थी। कुछ दिनों तक दम्पति कमरे पर नहीं आये। कमरे में बाहर से ताला बंद था। बुधवार रात कमरे से दुर्गंध उठने लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर कुसुम का शव मिला, उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे। गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि उसके पति को सूचना दे दी गयी है।

साजिश के तहत महिला की हत्या पुलिस जांच में पता चला कि कमरा किराए पर लेने वाले जोड़े ने खुद को बताया था कि वे एक इवेंट कंपनी में काम करते हैं। जो पिछले कुछ दिनों से कमरे पर नहीं आया है। जिस कमरे में कुसुम का शव मिला उसके बगल में एक कमरा है। दोनों कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी साजिश के तहत महिला की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस तकनीकी जांच भी कर रही है।

Recent Post