विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के लोहरगांवा गांव में करीब दो लाख रुपये की लागत से बनी आरसीसी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में पुल और पुलियों के टूटने और गिरने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। इस बीच पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के लोहरगांवा गांव में करीब दो लाख रुपये की लागत से बनी आरसीसी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी।
इस पुलिया का निर्माण 14वीं वित्त आयोग के अनुशंसा पर 2019 में करीब 200000 की लागत से कराया गया था। जो महज कुछ ही घंटे की बारिश में ध्वस्त होकर जमींदोज हो गयी। इस पुलिया के ध्वस्त होने से लगभग 500 से ज्यादा की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है, जिसमे ज्यादातर अनुसूचित जाति और अति पिछड़े समाज के लोग शामिल है। जिनका गांव के अन्य टोलो से संपर्क भंग हो चुका है।
लोहारगांवा के लोगों ने कहा कि इस पुलिया के टूट जाने से हम सभी काफी परेशान हैं। पुलिया टूट जाने से एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया है। वहीं अगर पुल निर्माण नहीं हो पाया तो आने वाले दिनो में विशेष कर बरसात के मौसम में हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।