विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
अगर बूढी गंडक की सहायक नदियो के जलस्तर में इजाफा हुआ तो देर रात तक बूढी गंडक के जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बूढी गंडक की सहायक पहाड़ी नदिया उफान पर है। तिलावे, बंगरी सरिसवा, दुधौरा समेत करीब दर्जन भर नदियो के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है।
जलग्रहण क्षेत्र में बारिश से पहाड़ से ढलकर पानी अब धीरे-धीरे भारत के मैदानी क्षेत्रो की ओर बढ रही है। लिहाजा बूढी गंडक के जलस्तर में कल रात से लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि बूढी गंडक लालबेगिया घाट पर निर्धारित खतरे के निशान 63.195मीटर से नीचे यानी 59.80 मीटर पर बह रही है। अगर बूढी गंडक की सहायक नदियो के जलस्तर में इजाफा हुआ तो देर रात तक बूढी गंडक के जलस्तर में और अधिक वृद्धि हो सकती है।
उल्लेखनीय है, कि नेपाल से सरिसवा नदी का पानी रक्सौल शहर के सुंदरपुर, अहिरवाटोला, इस्लामपुर सहित कई मुहल्लों में प्रवेश कर गया है। जिससे यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगो को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार यहां पिछले पांच दिनो से लगातार बारिश हो रही है।ऐसे में कयास लगाया जा रहा है, कि बूढी गंडक के जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में जिले के रामगढ़वा, सुगौली, बंजरिया, मोतिहारी सदर के निचले क्षेत्र में बाढ़ पानी प्रवेश कर सकता है।