AMIT LEKH

Post: दस दिन पूर्व जेल से निकले युवक की गला रेत कर हत्या

दस दिन पूर्व जेल से निकले युवक की गला रेत कर हत्या

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट : 

क्षेत्र में सनसनी का माहौल, जाँच में जुटी पुलिस

संपादकीय डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के दहवा से सनसनी खेज हत्या की खबर आ रही है।

फोटो : अमिट लेख

जहाँ एक युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को मधुबनी प्रखंड से करीब 200 मीटर दूर गोदाम के समीप फेक दिया गया था। शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनहा थाना को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक दस दिन पूर्व जेल से बाहर आया था, आने के बाद उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर शव को फेक दिया गया है। मृतक की पत्नी अंजनी देवी ने बताया कि अभी 10 दिन पूर्व ही जेल से घर आये थे। वो कल से लापता थे। हलवाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मृत युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे 5 बच्चें है 4 पुत्र व एक पुत्री है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मृत युवक राजेन्द्र चौधरी पिता स्व0 सिंघासन चौधरी दहवा का निवासी है। शव को कब्जे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नही है।

Recent Post