AMIT LEKH

Post: कोर्ट के द्वारा लगाए गए 144 के बावजूद भी आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट, प्राथमिक दर्ज

कोर्ट के द्वारा लगाए गए 144 के बावजूद भी आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट, प्राथमिक दर्ज

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

धारा 144 के बावजूद भी आम तोड़ने को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में मुकुंद कुमार तिवारी ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर में पूर्व से दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। बतादें, जमीनी विवाद में कोर्ट के द्वारा लगाए गए धारा 144 के बावजूद भी आम तोड़ने को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में मुकुंद कुमार तिवारी ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुकुंद कुमार तिवारी ने आवेदन में कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था तभी अचानक संजय कुमार उम्र 27 वर्ष पिता बाबन चौतरीया, बिखु चौतरीया उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय नाथू चौतरीया, बेचन चौतरीया उम्र 55 वर्ष पिता धनीराम चौतरीया, शिवलोचन चौतरीया, उम्र 50 वर्ष पिता धनीराम चौतरीया, परशुराम चौतरीया उम्र 47 वर्ष पिता धनीराम चौतरीया के साथ अज्ञात पुरुष एवं महिला मिलकर हाथ में लाठी, डंडा, दाब, फरसा व रॉड से लेस होकर साजिश कर कर मेरे दरवाजे पर आए हैं तथा भद्दी-भद्दी गाली देने लगे एवं संजय कुमार ने कहा कि तुम यह घर खाली करो, मैंने मना किया तो बिखु चौधरी ने कहा कि घर को लुट लो तभी सभी लोग मिलकर घर को उजार कर फेंक दिया तथा मेरे घर में रखे सामान को उठा ले गए।

मना करने पर वह घर में घुसकर घर के महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी किया तथा मेरे पत्नी के गले से सीकर जिसका कीमत लगभग 6 हज़ार रुपया है तथा कान की बाली जिसकी कीमत लगभग 40 हज़ार है जो घर में रखे बॉक्स में था और साथ मेरा आवश्यक कागजात एवं मेरी पत्नी का कुछ गहना जिसकी कीमत लगभग 30 हज़ार व कपड़ा लगभग 5 हज़ार तथा घर में रखा राशन लगभग 40 हज़ार का गेहूं चावल दाल तथा एक अटैची जिसमें नगद 15 हज़ार था जिसे बलपूर्वक घर से उठाकर ले गए। मेरे घर को तोड़कर क्षति ग्रस्तकर दिया तथा बगल में मेरे बाग बगीचे में लगे आम के फल को चोरी के नियत से तोड़ कर ले। जाते-जाते धमकी भी देते गए कि अपना बोरिया बिस्तर बांधकर यहां से चले जाओ नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन मिला है इसके आलोक में जांच की जा रही है।

Recent Post