AMIT LEKH

Post: गंडक नदी के जलस्तर में फिर आई उछाल 3 लाख 42 हज़ार क्यूसेक डिस्चार्ज पहुंचा

गंडक नदी के जलस्तर में फिर आई उछाल 3 लाख 42 हज़ार क्यूसेक डिस्चार्ज पहुंचा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज में जलस्तर फिर से उछाल मार कर 3 लाख 42 हज़ार क्यूसेक डिस्चार्ज तक पहुंच चुका है। इतना जलस्तर निचले इलाके में तबाही मचाने के लिए बहुत काफी है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें,नेपाल के तराई व पहाड़ी क्षेत्रों में रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। शुक्रवार की शाम नदी में 3 लाख 42 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे दुबारा बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है। इधर गंडक बराज पुल के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं और नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है। जल स्तर में वृद्धि के बाद गंडक बराज के फाटकों आदि की देखभाल के लिए जलसंसाधन विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे सतत निगरानी कर रहे हैं। दरअसल नेपाल के पोखरा, काठमांडू, नारायण घाट व देवघाट में भारी बारिश हो रही है लिहाजा नारायणी और उसकी सहायक पहाड़ी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।आशंका जताई जा रही है कि देर रात गंडक नदी का जलस्तर तीन लाख 50 हजार के पार हो सकता है ।

Recent Post