AMIT LEKH

Post: थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत-नेपाल सरहद से सटे गांव झूलनीपुर, मिश्रौलिया, में आगामी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने किया। थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि आगामी त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि मोहर्रम व सावन मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा में बिना किसी भेदभाव के मनाया जाए।

छाया : अमिट लेख

नवागत पुलिस चौकी प्रभारी बहुआर नीरज कुमार ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से उनका परिचय प्राप्त कर अपना परिचय देते हुए कहा कि मोहर्रम का त्योहार सभी धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है। त्योहार को सकुशल तरीके से संपन्न करने व त्यौहार में डीजे बजाने व धारदार हथियार के संबंध में प्रशासन के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा की जुलूस निकालने के दौरान कोई भी हथियार का प्रदर्शन प्रतिबद्ध है। ताजियादार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के दौरान सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे। इस परंपरा को कायम रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना दें। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि अशांति फैलाकर उपद्रव करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोग कत्तई नही बक्से जाएंगे।आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है। इसके लिए गांव में भाई चारा बनाकर एवं मिलजुल कर त्योहार मनाए। उन्होंने सभी आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु अमल करने पर जोर दिया गया । इस मौके पर निचलौल थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, हेड कांस्टेबल मुरलीधर यादव, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल आनंद कुमार यादव, मिश्रौलिया ग्राम प्रधान सोनकेशा देवी प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर पाल,नन्हे शेख,सद्दाम शेख, बेचन पासवान, विजय पासवान बीडीसी, विकास तिवारी, फौजदार बीडीसी, वाजिद अली,सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Recent Post