AMIT LEKH

Post: अपराधियो ने दुकान में घुस कर किया फायरिंग, दुकानदार की मौत

अपराधियो ने दुकान में घुस कर किया फायरिंग, दुकानदार की मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। जिला के बाढ़ में शनिवार की देर रात को दुकान में घुसकर अपराधियों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बेलछी थाना इलाके के बाघाटीला गांव की है। किरान दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार को गोलियों से भून दिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले।

दुकानदार कारू कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कई राउंड फायरिंग होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सरेआम मर्डर होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या की वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को कारू अपनी दुकान में बैठा हुआ था। दिन भर के व्यवसाय का हिसाब किताब चल रहा था। दुकान बंद करने के पहले ही रेकी कर रहे बदमाश आ धमके और दुकानदार पर कई गोलियां दाग दी। खून से लथपथ होकर दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी भाग छूटे।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले यज्ञ के दौरान दुकानदार से विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आपसी दुश्मनी में होने की संभावना है। जांच की जा रही है।

Recent Post