AMIT LEKH

Post: खेत मे काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला घायल किसान रेफर

खेत मे काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला घायल किसान रेफर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर में वीटीआर के जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मो शाहिद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया है।

फ़ाइल फोटो

घायल की पहचान मंचगवा पंचायत के खैरहनी गांव निवासी स्वर्गीय धवल महतो के 45 वर्षीय पुत्र चंदू महतो के रूप में हुई है। जख्मी चंदू ने बताया कि खैरहनी खेत में गन्ना की फसल देखने के दौरान झाड़ी में छिपे जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। डॉक्टर मो शाहिद ने बताया कि पीड़ित को भालू ने कान,सर व गर्दन में काटकर जख्मी किया है।

जिनका ईलाज पीएचसी में किया गया है। बेहतर ईलाज के जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।

Recent Post