जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
गिरफ्तार दो आरोपी में थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड छः निवासी लट्टू कुमार एवं प्रिन्स कुमार शामिल है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पतरघटी में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट कांड के दो आरोपी नगर परिषद क्षेत्र पतरघटी वार्ड नंबर छ: निवासी लट्टू यादव उम्र पच्चीस वर्ष एवं प्रिंस कुमार उम्र बाईस वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।
पूछने पर पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया लूट कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दो आरोपी में थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड छः निवासी लट्टू कुमार एवं पिंस कुमार शामिल है।