AMIT LEKH

Post: समकालीन अभियान में विभिन्न मामले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

समकालीन अभियान में विभिन्न मामले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट संतोष कुमार :

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल)। विशेष समकालीन अभियान के तहत बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पॉक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त नरहा बघला निवासी रौशन यादव के ऊपर मलहनमा नगर परिषद वार्ड नंबर 7 निवासी रंजू देवी ने।

दिनांक 27/1/2023 को त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाई कि मैं बघला धार के बांध पर घर बनाकर मजदूरी कर अपनी जीवन यापन करती हूं। मेरी पुत्री काल्पनिक नाम 25/1/ 2023 को समय करीब 3 बजे अपराहन में मेरी पुत्री शौच के लिए अपने घर से पश्चिम बघला धार बांध के किनारे गई थी।

बांध पर पूर्व से घात लगाए एक व्यक्ति रोशन कुमार यादव पिता स्वर्गीय जय नारायण यादव नरहा बघला नगर परिषद वार्ड नंबर 16 थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल निवासी अपने हाथ में लिए चाकू दिखाते जान से मारने भयभीत कर मेरी पुत्री को पकड़े मुंह में कपड़ा ठूंस दिए। और मारते हुए उठा के जमीन पर पटक उनके बदन के वस्त्र को चाकू से वार कर अर्धनग्न कर उनके बदन को मसलते उनके गाल में दांत काट कर जख्मी कर दिए। उक्त मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 28/23 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई थी। उक्त मामले में रोशन कुमार लंबे समय से फरार चल रहे थे। एवं मारपीट मामले एवं एससी एक्ट के नामजद अभियुक्त लहरनियां वार्ड नंबर 1 निवासी कारी पासवान उर्फ कुंदन कुमार पासवान जबकि अररिया जिले के कोर्ट वारंटी मयुरवा वार्ड नंबर 4 निवासी चंदेश्वरी राम को भी गिरफ्तार किया गया। विशेष पुलिस समकालीन अभियान में त्रिवेणीगंज पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर मनीषा चक्रवर्ती अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post