AMIT LEKH

Post: डीजल अनुदान के लिए आवेदन शुरू

डीजल अनुदान के लिए आवेदन शुरू

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

मौसम की मार से सूख रहे फसल की सिंचाई कर बचाने को ले सरकार ने डीजल अनुदान राशि के भुगतान की घोषणा की है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मौसम की मार से सूख रहे फसल की सिंचाई कर बचाने को ले सरकार ने डीजल अनुदान राशि के भुगतान की घोषणा की है। इसके लिए 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। कृषि विभाग के पोर्टल पर किसान डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सूखा व अल्पवृष्टि जैसी स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना अन्तर्गत धान, मक्का, जूट, दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ देय होगा। इस योजना का उद्देश्य कम वर्षा, सुखाड़ की स्थिति से निबटने व फसलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि फसलों की उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि होकर किसान लाभान्वित हो सकें। इस योजना का लाभ सभी प्रकार के किसानों को देय है। अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी लाभ देय होगा। डीजल क्रय कर सिंचाई करने पर अनुदान का लाभ दिया जा सकेगा। राजकीय नलकूप जो किसानों व किसान समितियों के द्वारा परिचालित किए जाते है, उनके द्वारा भी डीजल क्रय कर सिंचाई करने पर अनुदान का लाभ मिलेगा।

सिंचाई सुविधा और बारिश के आभाव में किसान कर रहे महँगी खेती

एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ का लाभ मुख्य फसल की तीन सिंचाई के लिए अधिकतम प्रति सिंचाई 750 रूपये प्रति एकड़ की दर से 2250 रूपये अनुदान राशि देय है। एक किसान को धान का बिचड़ा बचाने धान, मक्का, अन्य खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की एक ही खेत के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपया प्रति एकड़ की दर से अनुदान देय होगा। एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान मिलेगा। खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए 30 अक्टूबर, 2024 तक डीजल क्रय करने पर अनुदान देय होगा। 15 नवंबर तक सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी व पंचायत सेवक अनिवार्य रूप से सभी किसानों के आवेदन का सत्यापन करेंगे। 30 नवंबर तक सभी दावे का भुगतान कर दिया जायेगा।

Recent Post