AMIT LEKH

Post: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पड़ोसी के द्वारा हो हल्ला करने पर जब तक आसपास लोग जुटते तब तक घर पूरी तरह से जल चुका था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर नौ में बीते रविवार की रात चूल्हे से उठी चिंगारी से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद ज़ुबैर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात खाना बनाने के बाद खाकर सभी परिजन सो गए। चूल्हे की चिंगारी से घर में अचानक आग की लपटें जब तेज हो गई तब पता चला। पड़ोसी के द्वारा हो हल्ला करने पर जब तक आसपास लोग जुटते तब तक घर पूरी तरह से जल चुका था। बाद में लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके कारण आसपास का घर जलने से बच गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घर में अनाज, नगदी दस हजार समेत पच्चास हजार से अधिक का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस बाबत अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है। कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीडित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी।

Recent Post