जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर नगर परिषद क्षेत्र लालपट्टी वार्ड नंबर सत्रह में चंपावती मंदिर के समीप सोमवार को लगभग साढ़े दस बजे अनियंत्रित कार ने दो बाइक को जोड़दार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों बाइक पर सवार परीक्षार्थी युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। संयोग था जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बाइक के पीछे कोई वाहन नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों डॉ.देव दिवाकर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी में नगर परिषद क्षेत्र के बलजोड़ा वार्ड दो निवासी सुरेश यादव के अठारह बर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व सोलह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार दूसरा बाइक पर सवार नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर दस निवासी मोहम्मद अली के 35 बर्षीय पुत्र मोहम्मद अफिजुल शामिल है। जानकारी के अनुसार बलजोड़ा वार्ड दो निवासी सौरभ अपनी बहन को इंटरमीडिएट का परीक्षा दिलाने के लिए पिपरा लेकर जा रहा था। वही दूसरा बाइक चालक मोहम्मद हफीजुल अपने पिता को दवाई दिलाने त्रिवेणीगंज आ रहे थे। जैसे ही वह एनएच 327 ई लालपट्टी चम्पावती मंदिर के समीप पहुंचे तो पिपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार दोनों बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही दोनों बाइक पर सवार सभी लोग बुरी तरह रोड पर गिर गए। संयोग था कि पीछे कोई वाहन नहीं आ रहा था। राहगीरों की मदद से पुलिस ने तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।