AMIT LEKH

Post: शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद फिर बरामद हुयी शराब

शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद फिर बरामद हुयी शराब

एक ओर कारोबारी के हलक से 305.700 लीटर नेपाली शराब बरामद

दुसरी ओर अतिथि गृह में जहरीली शराब से मौत मामले में चल रहा था बैठक

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग एक्शन मोड में आ गई है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने बरहरवा जयसिंहपुर गांव से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए उत्पात अधीक्षक ने बताया कि दिलीप सिंह के गोआस के बाहर लगे पिकअप नम्बर बीआर11 टी 3697 के तहखाने से एक सौ एक लीटर कस्तुरी नेपाली शराब बरामद किया गया। उसके गोआस से पांच बोरा,गोआस के पिछे रखे पुआल से भी नेपाली शराब बरामद किया गया है। कुल 305.700 लीटर शराब बरामद किया गया है। एक तरफ अतिथि गृह में जहरीली शराब को लेकर बैठक उच्च अधिकारियो की बैठक चल रही थी। और दुसरी तरफ शराब कारोबारियो का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पिकअप व घर में शराब रख रहे है। उन्होने बताया कि कारोबारी भागने में सफल रहा। जिसके गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post