AMIT LEKH

Post: निजी विद्यालय के हॉस्टल में खाना खाने से दस बच्चे बीमार

निजी विद्यालय के हॉस्टल में खाना खाने से दस बच्चे बीमार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आधे घंटे के अन्दर उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में सोमवार को खाना खाने से दस बच्चे बीमार हो गए हैं, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो : संतोष कुमार

जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल सभी बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है। बता दे की यह मामला सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी पब्लिक स्कूल मलाढ़ थरबिट्टा का है। जहां हॉस्टल में खाना खाने से दस बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे रोटी और सब्जी खिलाया गया जिसके आधे घंटे के अन्दर उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया।जिसके बाद करीब दस बच्चों की स्थिति बिगड़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के शिक्षक औरअभिभावकों ने आनन-फानन में बच्चों को लेकर इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चों का इलाज किया गया है। घटना को लेकर बच्चों के अभिभावक में भारी आक्रोश है। मौके पर मौजूद एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल में खराब खाना खाने के कारण इस तरह की घटना घटी है। कहा कि स्कूल में खराब खाना खिलाने को लेकर स्कूल प्रबंधन को पहले भी कई बार शिकायत की गई थी पर इस दिशा में प्रबंधन के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। खराब खाना के कारण फूड प्वाइजनिंग से बच्चे बीमार हुए हैं। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने कहा फूड प्वाइजनिंग से बच्चे बीमार हुए हैं, बच्चों की हालत में सुधार हो रही है। कुछ बच्चों का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसके बाद आवश्यक उपचार किया जाएगा। इस बाबत पूछने पर स्कूल प्रबंधन फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया।

Recent Post