जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
खनन कांड का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस में सोमवार की देर रात्रि में त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापेमारी कर खनन विभाग के पदाधिकारी के साथ झड़प मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या – 465/ 23 के नामजद आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस निवासी सुबोध यादव उम्र सत्ताईस वर्ष है। जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज गया।