विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मैंने बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 नामांकन में क्षतिपूर्ति का आवेदन दे दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई के द्वारा मंगलवार को बिहार सरकार के आदेशानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग के लड़कियों को पीजी में निःशुल्क नामांकन करने की घोषणा की गई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई के सोशल मीडिया प्रभारी वरुण कुमार ने प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार से कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग के लड़कियों को पीजी में निःशुल्क नामांकन होना था, लेकिन नहीं हुआ। उपरोक्त वर्ग के छात्र-छात्राओ से लगभग 3500 रुपये लेकर नामांकन कराई गई। इसी के संदर्भ में उपरोक्त वर्ग के सभी विद्यार्थियों को नामांकन शुल्क वापस की जानी चाहिए। प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मैंने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 नामांकन में क्षतिपूर्ति का आवेदन दे दिया है। विश्वविद्यालय और बिहार सरकार के आदेश आने पर नामांकन में क्षतिपूर्ति हो सकती है। इस मौके पर अभाविप नगर मंत्री हिमांशु कुमार सिंह, कॉलेज अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, मुंशी सिंह महाविद्यालय के विद्यार्थी रीना कुमारी, रूपम कुमारी, अमृता कुमारी, अलका कुमारी, बबलू कुमार, विकास कुमार , राहुल, मनु, अजय, मोनू, सचिन, अमित आदि मौजूद थे।