



यदि लगातार तापमान में होगी बढ़ोतरी तो प्रशासन लेगा फैसला : डीएम पटना
सुबह 10.45 के बाद स्कूलों में नहीं होंगे शैक्षणिक कार्य : जिलाधिकारी
डीएम पटना ने लिया राजधानी के प्रमुख पब्लिक प्लेसों का जायजा
अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना डायरी। प्रदेश में इन दिनो चिलचिलाती गर्मी पड़ रही और पूरा प्रदेश हिट वेव की चपेट में है। अधिकतम तापमान बीते 43 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है,
पटना में आज तापमान 44 डिग्री पर है। मौसम वैज्ञानिक की माने तो पटना में आज गर्मी ने 29 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ती गर्मी और हिट वेव से स्कूल जानेवाले बच्चों को होती है। बच्चों को हिट वेव से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है। लगातार बढ़ते गर्मी से परिजनों द्वारा स्कूल को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इस बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि अभी 44 डिग्री टेंपरेचर दोपहर में हो रही है, सुबह के समय में स्कूली बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। जिलापदाधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमने स्कूलों के पठन पाठन के समय को सुबह 10:45 तक ही रखा है, उसके बाद कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग देखते हैं कि अगर गर्मी लगातार बढ़ता जाएगा तो जल्द ही कोई फैसला लिए जाएगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सामूहिक स्थलों जैसे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,टेंपो,रिक्शा स्टैंड,चौक चौराहे पर पे जल की बेवस्था की जा रही है। और जिलाधिकारी ने खुद सभी स्थलों का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया की सभी जगहों पर पे जल की बेवस्था जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है या नहीं।