विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
कतरप इलाके से शटर तोड़वा गिरोह के बदमाशों ने टाइटन शो रूम से करीब 23 लाख की कीमती पांच सौ पीस घड़ियों की चोरी कर ली थी
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। 17 जुलाई को मुंबई बदलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के कतरप इलाके से शतरतोड़वा गिरोह के बदमाशों ने टाइटन शो रूम से करीब 23 लाख की कीमती पांच सौ पीस घड़ियों की चोरी कर ली थी। मामले में संबंधित पुलिस ने मौके से एक आरोपी मोबिन देवान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन स्थित हसन नगर में मोबिन देवान के घर छापेमारी की।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया के शिकारगंज थाने के परेवा से घड़ियां बरामद की, जहां छतौनी मठिया के श्याम बाबू ने घड़ियों को छुपाया था। शिकारगंज थानाध्यक्ष शाहरुख खां ने बताया कि श्याम का परेवा तुरहा टोली में ससुराल बताया जाता है। परेवा से 220 पीस की चोरी की कीमती घड़ियों को बरामद कर लिया गया। इनमें टाइटन, कैसियो, सोनाटा आदि विभिन कंपनियों की ब्रांडेड घड़ियां शामिल हैं, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख 6 हजार बतायी जा रही है। हुलास नगर क्राइम ब्रांच के एसआइ सचिन कुमार ने बताया कि चोरों ने बदलापुर थाना क्षेत्र में टाइटन वाच सेंटर के राजेश वाच नामक शोरूम का शटर काट कर 500 पीस कीमती घड़ी की चोरी कर घटना को सात शटर कटवा बदमाशो ने मिलकर अंजाम दिया था। छापेमारी टीम में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के एसआई सचिन कुमार के आलावा चंद्रकांत पाटिल, सतीश सावरकर व मोतिहारी घोड़ासहन पुलिस टीम शामिल थी। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची थी। मोतिहारी पुलिस शिकारगंज पुलिस के सहयोग से चोरी के करीब दस लाख से अधिक मूल्य की घड़ियों को बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।