AMIT LEKH

Post: पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक ने कसा कमर

पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक ने कसा कमर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

गोलचौक के सौंद्रीयकरण हेतु किया शिलान्यास

बतादें की गोलचौक गोलंबर का सौंदर्यीकरण बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 1096900 स्वीकृति राशि से किया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के समग्र समुचित विकास के लिए स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने मानो कमर कस ली है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इसी क्रम में विधायक ने मंगलवार की सुबह वाल्मीकिनगर के हर्ट कहे जाने वाले गोलचौक परिसर के सौंदर्यीकरण और चार फीट ऊंचे महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के लिए पूरे विधिविधान के साथ विद्वान पंडित के मंत्रों उच्चारण के बीच शिलान्यास किया। बतादें की गोलचौक गोलंबर का सौंदर्यीकरण बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 1096900 स्वीकृति राशि से किया जाएगा।

छाया : अमिट लेख

बतातें चलें कि वाल्मीकिनगर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले विधायक रिंकू सिंह कई योजनाओं पर कार्य कर रहे है। जिसकी बानगी गोलचौक के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास के रूप में देखी जा रही है। शिलान्यास के मौके पर बीडीओ बिटटू कुमार,विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, जिला बीस सूत्री सदस्य विनय सिंह, समाजसेवी ब्रजेश उर्फ लड्डू शर्मा, सहायक अभियंता मयंक ऋषि पंडित, रमन सिंह, मिथुन कुमार,प्रेम कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Post