AMIT LEKH

Post: दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी ने युवक के सिर में मारी गोली मौके पर हुई मौत

दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी ने युवक के सिर में मारी गोली मौके पर हुई मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रानीगंज जदिया एन एच 327 ई को किया जाम

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के आश्वासन पर चार घंटे बाद जाम को समाप्त कराया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत में इक्कीस वर्षीय युवक को अज्ञात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह में गोली मार कर हत्या कर दिया।

फ़ाइल फोटो : संतोष कुमार

वही मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन ने रानीगंज जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका।

छाया : अमिट लेख

मृतक की पहचान जदिया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर छः निवासी सुबोध यादव के इक्कीस वर्षीय पुत्र भास्कर यादव के रूप में हुई है। मृतक घर का एकलौता चिराग था। मृतक की मौत की खबर के बाद परिवार में शोक की लहर है। घटना को लेकर मृतक के चाचा श्याम यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही दूर पर अवस्थित अपना कामत पर साइकिल से मवेशी को चार देने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने इक्कीस वर्षीय युवक भास्कर यादव को गोली मार कर मौके से फरार हो गए। जब तक स्थानीय लोगों से अस्पताल ले जाने के लिए तैयार होते तब तक उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजन ने साजिश के तहत भास्कर यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ मौत से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन ने एनएच 327 ई सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन से हत्यारे को गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार वालों को मुआवजे देने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया।

Recent Post