AMIT LEKH

Post: लिखित शिकायत के बावजूद पुलिस थाने में ना तो जांच और ना हीं हुई प्राथमिकी दर्ज़

लिखित शिकायत के बावजूद पुलिस थाने में ना तो जांच और ना हीं हुई प्राथमिकी दर्ज़

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मारपीट में जख्मी व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत, दस दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी तो दूर मामूली जांच तक भी नही

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के करमिनियां वार्ड तीन में बीते तीन अगस्त को मेढ़ बनाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत के दस दिन बीत जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित न्याय की आश में दर -दर की ठोकर खाने को मजबूर है। थाना का चक्कर काटते काटते थक चुके पीड़ित व्यक्ति ने आखरी उम्मीद के रूप में मंगलवार को इसकी लिखित शिकायत डीएसपी से की है। पीड़ित सीकेन्द्र यादव करमिनियां वार्ड नंबर तीन का रहने वाला बताया जा रहा है। शिकायत दर्ज कराते हुए सीकेन्द्र यादव ने कहा कि बीते तीन अगस्त को सुबह रंजीत यादव व उनकी पत्नी हथियार लाठी- फट्टा, लोहे का रड लैस होकर मेरे निजी जमीन में बने मेढ़ को जोर जबरदस्ती तोड़ दिया मेरे द्वारा जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाने लगी जिसका विरोध किया तो मुझे लप्पड़-थप्पड़ एवं मुक्का से मारने पिटने लगा। रंजीत यादव की पत्नी बोली कि आज साले को जान से ही मार दो उसी पर रंजीत यादव जान से मारने के नियत से मेरे गले में गमछा लगा कर गले को दबाने लगा जान बचाने के लिए गमछा को किसी तरह गले से छुड़ाया उसी पर मुझे लाठी डंडे से अंधाधुंध मारने लगा जिससे में बुरी घायल हो गया। इधर मामले को लेकर नगर परिषद करमिनियां वार्ड नंबर तीन के वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि बीते तीन अगस्त को मारपीट की घटना घटित हुई थी। लेकिन पीड़ित व्यक्ति के साथ थाना जाने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के द्वारा अभद्रव्यवहार कर हमलोगों को थाने से बाहर कर दिया गया। दस दिन बीत जाने के बाद केस तो दूर मामूली जांच तक नही की गई है। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को लेकर डीएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है। लेकिन डीएसपी त्रिवेणीगंज कार्यालय में नही थे इसलिए हमलोगों की मुलाकात नही हो सकी है। पूछने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post