विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
महामहिम की सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतीहारी से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी की खबर आ रही है। बता दें कि राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हो गई।
यहां एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर ड्यूटी करते पकड़ा गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था और पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली थी। बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मंगलवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
उनकी सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि राज्यपाल का जहां दौरा होता है वहां कई लेयर की जांच और सुरक्षा व्यवस्था होती है।
पिता हैं चौकीदार उनकी वर्दी पहन कर रहा था ड्यूटी :
जानकारी के अनुसार घोड़ासाहन थाना के सपहा में तैनात चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी।
लेकिन, उनकी जगह उनका बेटा वर्दी पहनकर सुरक्षा में तैनात हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने पिता का वर्दी पहन अक्सर वीडियो बनाया करता है या फोटो डालते रहता है। हद तो तब हो गई जब वो वर्दी पहनकर राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात हो गया।
एसपी ने लिया संज्ञान, जांच कर होगी कार्रवाई :
पुलिस की यह लापरवाही जब सामने आई तो हड़कंप मच गया। मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि पिता की जगह वर्दी पहन ड्यूटी कर रहे जयप्रकाश अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी डाली। उसके बाद यह मामला सामने आया।