महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
नेपाल से सटे गांव बहुआर खुर्द ग्राम सभा के सचिवालय पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल से सटे गांव बहुआर खुर्द ग्राम सभा के सचिवालय पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
ध्वजारोहण के बाद तमाम ग्राम वासियों के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकल गया। तिरंगा यात्रा के बाद सांस्कृति प्रोग्राम बिरहा गायक द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई नृत्य गायन से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता ने सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। तो वहीं पंचायत सहायक अरविंद यादव द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता, राजेश प्रसाद, गुड्डू खान, सरफराज हैदर अली, अनवर अली, सतपाल साहनी, अनिरुद्ध ,भुअर, रामनयन, इंद्रजीत यादव, समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।