जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
फूड पॉइजनिंग और बटालियन में विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बीएसएपी बारहवीं बटालियन के सभी नौ सौ पैंतीस जवानो ने किया भूख हड़ताल
डीआईजी के आश्वासन पर 8 घंटे बाद भूख हड़ताल किया खत्म
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भीमनगर में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के करीब दो सौ पैंसठ पीटीसी (प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स) ट्रेनी जवान के बीमार होने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
सोमवार सुबह से बीएसएप बारवीं बटालियन के सभी नौ सौ पैंतीस जवानों ने भूख हड़ताल कर दिया है।
बता दे कि रविवार को जवान ने सुबह पूरी,जलेबी और काबुली चना की सब्जी खाया और शाम में अचानक कुछ जवान बीमार पड़ने लगे। लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया और जब जवान देर शाम करीब साढ़े आठ बजे ज्यादा तबीयत खराब होने लगा तो उनलोगों को आनन फानन में दो सौ पैंसठ जवानों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी जवानों को इलाज के उपरांत रात करीब दो बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार सुबह से बीएसएप के बीमार सहित नौ सौ पैंतीस जवान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड में कमांडेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भूख हड़ताल कर दिया। जवानों ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से जवान यहां पीटीसी ट्रेनी के लिए डेढ़ महीने से रह रहे है। और यहां हर दिन खाने में खराब क्वालिटी का खाना परोसा जा रहा है। खाना सहित क्लास रूम, बैरक ,बाथरूम ,बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जवान ने बताया कि रविवार को पूरी जलेबी, चना की सब्जी खाया था।लेकिन दोपहर के खाना खाने से पहले ही सभी के तबीयत खराब होने लगी।हालांकि बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था और अंदर में ही लोग इलाज करते रहे। शाम होने के बाद वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब दौ सौ पेंसठ जवान भर्ती हुए और रात करीब तीन बजे सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जवानों का आरोप है कि टेनिंग सेंटर में महज चार क्लास रूम की व्यवस्था है। लेकिन भेड़ बकरियों के तरह इसी क्लास रूम में नौ सौ पैंतीस जवानों को बैठा कर ट्रेनी दी जा रही है। जवान ने कहा फर्श पर बैठ कर टेनिंग लेना विवशता है।इसके विरोध में जवानों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार के सुबह से भूख हड़ताल कर दिया है।मेंस में खाना नहीं बना है। बीएसएपी बारहवीं बटालियन में फूड पॉइजनिंग और भूख हड़ताल पर मुज्जफरपुर से डीआईजी दोपहर दो बजे बीएसएप बारवीं बटालियन भीमनगर पहुंचे । जहां सभी जवानों की समस्याओं को सुन करवाई के आश्वासन पर जवानों ने भूख हड़ताल तोड़ा । वही डीआईजी शफीउल्हक ने बताया जवानों की समस्याओं को सुना और सभी विभागों का मुआयना कर समस्याओं को जल्द ठीक और दोषियों पर जांच के बाद करवाई किए जाने की बात बताया ।