AMIT LEKH

Post: गोलीबारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन 

गोलीबारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस दो बाइक को पुलिस ने किया बरामद

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के फॉरलेन पर बीते छब्बीस अगस्त को गोलीबारी करने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिस अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस को बरामद किया है। बुधवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने वेश्म कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मामले में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते छब्बीस अगस्त को सुबह करीब पांच बजे निर्मली थाना के एनएच 57 पर मझारी पुल के समीप बंगाल से आ रही एक ट्रक के ऊपर गोलीबारी की घटना सामने हुई थी। जिस गोलीबारी में ट्रक का संचालक करीम शेख को गोली लगने से जख्मी हो गया। घटना कि सूचना मिलते ही निर्मली थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी सहचालक को निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना लेकर निर्मली थाना कांड संख्या 151 /24 दर्ज किया गया था और संलिपित अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिस गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से घटना में शामिल पांच अपराधकर्मियों को हिरासत में लिया गया।एसपी ने कहा कि एनएच 57 पर इकट्ठा होकर यह पांच अपराधी कई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन लोगों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में सभी का आपराधिक इतिहास है। पुलिस की गिरफ्त में आया जिले के नदी थाना क्षेत्र का रहने वाला कौशलेंद्र कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार, ललन कुमार राय है। वही जिले के छातापुर थाना अंतर्गत निवासी श्याम यादव और मधुबनी जिले के आंधरामठ थाना अंतर्गत निवासी रमेश शर्मा उर्फ तहलका शामिल है। एसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में ललन कुमार और इंद्रजीत कुमार ने ट्रक के खलासी को गोली मारने की बात स्वीकार किया है। वहीं उनके पास से अवैध हथियार की बरामद की की गई है। जिसमें एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

Recent Post