AMIT LEKH

Post: सोशल मीडिया पर देशी पिस्टल लहराते युवक का फोटो विडियो वायरल

सोशल मीडिया पर देशी पिस्टल लहराते युवक का फोटो विडियो वायरल

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

सोशल मीडिया पर एक युवक देशी पिस्टल मर्जदवा रेलवे स्टेशन के पास लहराते हुए देखा जा रहा है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण जिला के पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में देशी पिस्टल लहराते हुए फोटो वायरल होने के बाद गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी हमारा समाचार-पत्र नहीं करता। सोशल मीडिया पर एक युवक देशी पिस्टल मर्जदवा रेलवे स्टेशन के पास लहराते हुए देखा जा रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इधर बताते चले कि मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी कलीम के पुत्र बागड़ उर्फ समी महम्मद बताया जाता है, जो सोशल मीडिया में देशी पिस्टल लहराते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि यह फोटो मर्जदवा रेलवे स्टेशन के पास की है। फोटो विगत दिन से ही सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि युवक अपने ही सोशल मीडिया खाता से कर चुका है वायरल। इस तरह के फोटो से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। हालांकि पूरा मामला वरीय अधिकारी द्वारा जांच का विषय है, आखिर युवक के पास पिस्टल कहां से आया और पिस्टल सिर्फ फोटो शूट करने तक ही है या कोई और मकसद भी है।

Recent Post