अरेराज से हमारे अनुमंडल संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
“हमारी प्राथमिकता है कोई अगर समाज का बच्चा है पढ़ना चाहता है तो उसे किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं होगी”
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। गुरु सम्मान समारोह आयोजित कर लक्ष्य क्लासेस द्वारा 25 निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसका उद्घाटन युवा महामंडलेश्वर सह सोमेश्वर नाथ पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरी जी महाराज ने फिता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सुनील मणि तिवारी नगर अध्यक्ष रन्टु पांडे, कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना उपाध्याय एवं लक्ष्य क्लासेज के डायरेक्टर राजेश कुमार ने आए हुए उन शिक्षकों का स्वागत किया। जो, शिक्षक निस्वार्थ रूप से कम परिश्रमिक पर विद्या दान किये। आज वे थक चुके हैं। उन्हे सरकार द्वारा या संस्थान द्वारा किसी प्रकार लाभ नही मिलता है। उनका सम्मान होते ही उनका चेहरा खुशी से खिल गया। विधायक ने बताया कि लक्ष्य क्लासेज का यह पहल बहुत ही सराहनीय है।हमारे अरेराज में जहां नौकरियों की संख्या शून्य हो गई थी। बच्चे निराश हो गए थे। आज एक नया आशा और विश्वास बच्चों में उत्पन्न करने का कार्य राजेश कुमार द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि यहां बहुत ही सुंदर तैयारीयां कराई जातीहै ।राजेश बहुत परिश्रम करते हैं। आज इनके प्रयास द्वारा सैकडो की संख्या में बच्चों को नौकरिया मिल गई है ,और परिश्रम करने की अवश्यकता है। इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। यह खान सर के रुप मे विकसित हो रहे है।कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि आज मेरा तीसरा तिथि भोज है। इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के भेद भाव समाप्त होता हे। हमारी प्राथमिकता है कोई अगर समाज का बच्चा है पढ़ना चाहता है तो उसे किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं होगी। वह मन लगाकर पढे। हमारे देश का नाम रोशन करें ।वहीं डायरेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि आज प्राइवेट शिक्षकों का सम्मान बहुत जरूरी है और मैं सम्मानित करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिसका मंच संचालन प्राचार्य संजय कुमार दुबे ने किया वक्ताओं मे संजय ओझा, सुरेश कुमार, नीरज दुबे ,जितेंद्र कुमार, साधू सिंह आलोक सिंह, ऋषि सिंह, अजीत सिंह ,राजा बाबू, अरविंद सिंह ,मुन्ना सिंह बाबर सिंह, उपस्थित थे।