AMIT LEKH

Post: भगैत महासम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

भगैत महासम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

भगैत महासम्मेलन का बासठवां वार्षिक महाधिवेशन की सफलता को लेकर भगैत सम्मेलन से जुड़े सदस्यों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मयूरवा वार्ड नंबर एक में। रविवार को आगामी होनेवाली तीन दिवसीय अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्मयज्ञ भगैत महासम्मेलन का बासठवां वार्षिक महाधिवेशन की सफलता को लेकर भगैत सम्मेलन से जुड़े सदस्यों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता दुखन यादव ने की। वहीं मालाधारी उपेन्द्र यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिसमें मौजूद लोगों के द्वारा भगैत महासम्मेलन का आयोजन भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ध्वजारोहण, कलश यात्रा, पंडाल, मूर्ति निर्माण, नामचीन पंजियारो को लाने, रहने व खाने पीने आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मालाधारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि आगामी अप्रैल में अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्मयज्ञ भगैत महासम्मेलन का बासठ वां तीन दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुभारंभ कर दी गई है। बताया कि भगैत महासम्मेलन में सैकड़ों भगैत मंडली भाग लेंगे। बैठक में अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्मयज्ञ भगैत महासम्मेलन से जुड़े सभापति मनोज यादव, कोषाध्यक्ष दीपनारायण यादव, महंथ हनुमान यादव, मंत्री दीनदयाल यादव, सचिव राजकुमार पंजियार, घुटुर यादव, महेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, हरिवंश यादव, भूपेंद्र यादव, बेचू यादव समेत ग्रामीण लक्ष्मी यादव, राजकुमार यादव, धीरेंद्र कुमार, सदानंद यादव, संजय यादव, तपेश्वरी यादव,योगेंद्र यादव, दुखेंद्र यादव के अलावे डपरखा और मयुरवा के ग्रामीण मौजूद थे।

Recent Post