AMIT LEKH

Post: ताबड़तोड़ फायरिंग कर गृह स्वामी को बंधक बनाकर मारपीट कर किया लूटपाट

ताबड़तोड़ फायरिंग कर गृह स्वामी को बंधक बनाकर मारपीट कर किया लूटपाट

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

लूटपाट के दौरान एक महिला सहित तीन लोग घायल

आधे घंटे तक अपराधियों ने मचाया तांडव

पुलिस की लगातार छापेमारी जारी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास वार्ड पांच में सोमवार की देर रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुस कर परिवार के महिलाओ को कपडे से बांध दिया और पुरुषो को जमकर पीटा।

फोटो : संतोष कुमार

फिर घर में रखे करीब पांच किलो चांदी सोने के बने आभूषण की लूटपाट कर फरार हो गए। इधर मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख़्मी हो गए। जिसका इलाज रेफरल अस्पताल राघोपुर में चल रहा है। वही पुलिस मामले में छानबीन में जुटी गई है। घटना को अंजाम देकर अपराधियों भागते वक्त चार राउड फायरिंग करते हुए निकले। जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

छाया : अमिट लेख

जख्मी की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत के बेंगाही पट्टी वार्ड नंबर पांच निवासी मो एजुब उम्र सत्तर वर्ष गुलेषा खातून उम्र पच्चास वर्ष व मो इजरायल उम्र पच्चास वर्ष शामिल है। जख़्मी मो एजुब ने बताया कि उनके घर बीती रात करीब बारह बजे पन्द्रह से बीस की संख्या में अपराधियों ने घर के दरवाजा खटखटाया और घर के महिला समझी कोई आया है। दरवाजा खोलते ही सभी हथियार से लैस अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी जान और इज्जत प्यारी है तो जैसा कहता हूं करो वर्ना गोली मार देंगे। घर के सभी महिलाओ को एक एक कर साड़ी के कपडे फाड़ कर बांध दिया और इस दौरान गुलेषा खातून ने विरोध किया तो उसके नाक से दो आना के सोना का नथिया छीन कर मारपीट कर जख़्मी कर दिया और घर के मुखिया मो एजुब और मो इजराइल ने विरोध किया तो दोनों को बेहरमी से मारपीट कर जख़्मी कर दिया। करीब बीस-पच्चीस की संख्या में आए अपराधियों द्वारा घर में सोने चांदी के बने करीब पांच किलो आभूषण की लूटपाट होने की बात चर्चा में है। जिसमे पच्चास हजार नगद ले गया। पांच किलो आभूषण की कीमत करीब चार से पांच लाख अनुमान बताया गया है। इस दौरान अपराधियों ने हवा में बाहर चार राउड फायरिंग किया है। करीब आधा घंटे के बाद लूटपाट कर भाग निकले। इस बाबत थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक घर में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट और मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अपराधियों की पहचान की जा रही।

Recent Post