AMIT LEKH

Post: गत रात्रि भारी बारिश के बीच गंडक नदी का जलस्तर स्थिर

गत रात्रि भारी बारिश के बीच गंडक नदी का जलस्तर स्थिर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नदी का जलस्तर गत रात्रि हुई भारी बारिश के बीच स्थिर बना हुआ है, जो राहत की बात है। बतादें की बुधवार की मध्य रात्रि गरज के साथ रुक रुककर वृहस्पतिवार की सुबह तक भारी बारिश होते रही।

गंडकबराज का जल स्तर स्थिर, फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की तेज हवा और गरज के साथ वाल्मीकिनगर परिक्षेत्रों में बारिश हुई है। लेकिन सूत्रों की माने तो यह बारिश गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में नही होने की वजह से गंडक नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं कि गई है।समाचार लिखे जाने तक गंडक बराज कंट्रोलरूम से जारी आंकड़े के मुताबिक एक लाख 4 हज़ार 100 से एक लाख 11 हज़ार 700 के बीच स्थिर बना हुआ है, जो राहत की बात है।

Recent Post