बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
“इस संबंध में बीसीएम राजेश कुमार से दूरभाष पर पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि समय आने पर साक्ष्य प्रस्तुत कर इसका जवाब दूंगा”
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आशा कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने गौनाहा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक शिकायत आवेदन पत्र दिया है। दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि मै सरस्वती देवी बेलसंडी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 के केंद्र संख्या 37 की आशा कार्यकर्ता हूं। मैं अगस्त माह में जो दैनिक कार्य की हूं जिसका पैसा बीसीएम के द्वारा भेद-भाव से ग्रसित होकर काट दिया गया है। जबकि मैं मोबाइल सिम रिचार्ज का भाउचर तथा और कार्य से संबंधित कागजात दावा प्रपत्र में लगाई थी। तथा एक पीएचसी गौनाहा आशा ग्रुप भी बना है। जिसमें से मेरे नाम हटा दिया गया है तथा इस ग्रुप में अपने पत्नी जो कहीं की बीसीएम के पद पर कार्यरत है। उसका नंबर जोड़ दिया गया है जो कि यह घोर निंदनीय है। जो सरासर गौनाहा पीएचसी ग्रुप का गोपनीयता को भंग करता है। आगे आवेदन में बताया गया है कि पूर्व में भी इनके द्वारा अश्विन पोर्टल बंद किया जाता था और पैसा काटा जाता था। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गुहार लगाते हुए अपने स्तर से जांच कर विधिसंवत कार्रवाई करने की मांग की है। वही इस संबंध में बीसीएम राजेश कुमार से दूरभाष पर पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि समय आने पर साक्ष्य प्रस्तुत कर इसका जवाब दूंगा। वही इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशि कुमार द्वारा बताया गया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में जांच टीम भी गठित कर दी गई है। जांच होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।